मेरठ : बारात जाने से कुछ देर पहले दूल्हे ने खुद को गोली से उड़ाया

मेरठ । जिले के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव में रविवार को एक युवक ने अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार दोपहर बाद युवक की बारात जानी थी लेकिन उससे पहले उसने तमंचे से अपने सिर में गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार रुड़की रोड स्थित सोफीपुर गांव निवासी गौरव पुत्र दुर्योधन ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक उस वक्त घर पर अकेला था। परिजन बाहर गए हुए थे। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े लेकिन युवक ने अंदर से कमरा बंद कर रखा था। पांच मिनट बाद ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने गेट तोड़कर देखा तो युवक फर्श पर मृत पड़ा था। घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों के अनुसार युवक की दोपहर बाद गढ़मुक्तेश्वर बारात जानी थी। शादी को लेकर घर में खुशियों का माहौल था। परिवार के लोग शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। गौरव की यह तीसरी शादी थी। उसकी पहली शादी मुजफ्फरनगर निवासी युवती से हुई थी। पहली पत्नी से काफी समय पूर्व तलाक हो गया था। पहली पत्नी से उसको एक बेटी है। बेटी उसके पास ही रहती है। करीब तीन साल पूर्व युवक ने मोदीपुरम निवासी महिला से दूसरी शादी की। दूसरी पत्नी ने भी तलाक के लिए कोर्ट में मुकदमा डाल रखा था। शनिवार दोपहर दूसरी पत्नी पल्लवपुरम पुलिस को लेकर युवक के घर पहुंची थी। इसके बाद युवक ने खुद को गोली मारी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।

error: Content is protected !!