मेदांता में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे गए हैं खेल मंत्री
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत अचानक बिगड़ गई है। कोविड-19 की वजह से उनकी किडनी में इंफेक्शन बढ़ गया है। पिछले महीने भर से पीजीआई में भर्ती कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान को अचानक गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के फोन रिसीव करने वाले सनोज भारद्वाज ने बताया कि कैबिनेट मंत्री की हालत शनिवार शाम को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने चेतन चौहान की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। किडनी में संक्रमण के चलते आज अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। डॉक्टर्स उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, उनकी बीमारी के संबंध में अभी तक मेदांता अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज रह चुके चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक हैं। क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल वह योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री हैं।