मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए गृह मंत्री अमित शाह

नेशनल डेस्क

गुरुग्राम। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृहमंत्री अमित शाह रविवार शाम करीब सवा चार बजे मेदांता अस्पताल पहुंचे। उन्हें अस्पताल की 14वीं मंजिल पर आइसोलेट किया गया है।
मेदांता अस्पताल की डॉ. सुशीला कटारिया के नेतृत्व में अन्य सीनियर डॉक्टर्स की टीम गृहमंत्री की देखरेख कर रही है। मौके पर पुलिस सहित प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं। रविवार दोपहर को अमित शाह ने ट्वीट कर बताया, ’’कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’’

error: Content is protected !!