मेंहनौन विधायक विनय द्विवेदी ने ऊर्जामंत्री को बताई विजली समस्याएं

प्रदीप पांडेय

गोंडा।
मेंहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने ऊर्जामंत्री को अपने विधान सभा क्षेत्र की अनेक विजली संबंधी समस्याओ से अवगत कराया, जिसके जल्द समाधान के संकेत ऊर्जामंत्री ने दिए है। भारतीय जनता पार्टी के इटियाथोक मंडल अद्द्यक्ष सत्यब्रत ओझा ने दूरभाष पर बताया कि निश्चित रूप से उपभोक्ता बढ़ने पर और संसाधनों की कुछ कमी से दिक्कते आ रही है। उन्होंने बताया कि मीडिया में चल रही खबरों को विधायक ने संज्ञान लिया है और ऊर्जामंत्री को समस्याओ से उन्होंने अवगत कराया है।

श्री ओझा ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक ने ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा के वर्चुअल समीक्षा बैठक में सम्मिलित होकर अपने विधानसभा क्षेत्र के जर्जर तारों के बदलने, विद्युत आपूर्ति को और अधिक बेहतर बनाने, सौभाग्य योजना फेज तीन के अंतर्गत छूटे मजरों के शीघ्र अतिशीघ्र विद्युतीकरण, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि जैसे अन्य विभिन्न मुद्दों से ऊर्जामंत्री को अवगत कराकर निदान की बात की है। श्री ओझा ने बताया कि मामले को संज्ञान लेकर ऊर्जामंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।

error: Content is protected !!