मुहर्रम जुलूस में विस्फोट; तीन की मौत, 50 से ज्यादा जख्मी
इंटरनेशनल डेस्क
मुल्तान। पाकिस्तान में एक बार फिर शिया समुदाय को निशाना बनाया गया है। गुरुवार को मध्य पाकिस्तान में शिया समुदाय के धार्मिक जुलूस के दौरान बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई तो 50 से अधिक जख्मी हो गए। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में पुलिस की गाड़ियों और एंबुलेंस को घटनास्थल की ओर भागते देखा जा सकता है। सड़क पर जख्मी हालत में लोगों को मदद के लिए पुकारते देखा जा सकता है। सुन्नी बहुल पाकिस्तान में पहले भी अल्पसंख्यक शिया समुदाय पर हमले होते रहे हैं। यह विस्फोट पूर्वी पंजाब प्रांत के बहावलनगर में हुआ। पुलिस अधिकारी मोहम्मद असद और शिया नेता खावार शाफकात ने बम विस्फोट की पुष्टि की। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शहर में बहुत अधिक तनाव है। शिया समुदाय के लोग हमले के खिलाफ और कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। शाफकात ने कहा कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब जुलूस बेहद संकरे मुहाजिर कॉलोनी से गुजर रहा था। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को इस तरह के जुलूस की सुरक्षा बढ़ा देनी चाहिए, जिन्हें देश के दूसरे हिस्सों में भी निकाला जा रहा है। इस बीच, अधिकारियों ने अशौरा उत्सव से एक दिन पहले देश भर में मोबाइल फोन सेवा को निलंबित कर दिया है। मुहर्रम के मौके पर शिया मुस्लिम पैगम्बर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की मौत का गम मनाते हैं। 7वीं सदी में मौजूदा इराक के कर्बला में युद्ध में उनकी कुर्बानी को याद करते हुए शिया मुस्लिम मातम मनाते हैं। दुनिया भर में शिया समुदाय के लोग खुद को यातनाएं देकर दुख प्रकट करते हैं।
यह भी पढ़ें : आम लोगों के लिए थानों में नियुक्त होंगे वकील!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310