मुस्लिम महिलाओं ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, उतारी आरती, गाया सोहर

वाराणसी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 71वां जन्मदिन शुक्रवार को मुस्लिम महिलाओं ने भी पूरे उत्साह से मनाया। इन्द्रेश नगर लमही के सुभाष भवन में मुस्लिम महिला फाउण्डेशन के बैनर तले जुटी महिलाओं ने रंगोली बनाईं। प्रधानमंत्री को युग का नेता बता उनकी तस्वीर की आरती उतारी और ढोल की थाप पर सोहर गाया। प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को लड्डू खिलाया और ‘मुस्लिम बहनें करे पुकार, हर जगह हो मोदी सरकार, नारा लगाया। इन महिलाओं ने 71 दीप भी जलायें।

विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में मुस्लिम महिलाओं को कानूनी आजादी मिली है। सामाजिक कुरीतियों की बेड़ियों में जकड़कर गुलाम बनाने वाली मुस्लिम कट्टरपंथी सोच को मुस्लिम महिलाओं ने खुद ही नकार दिया है। हिन्दुस्थान की सभी वर्ग की महिलायें, मुस्लिम बेटियों की आजादी के साथ खड़ी हैं। तीन तलाक और हलाला जैसे अपराधों के लिये मुस्लिम कट्टरपंथियों को कभी क्षमा नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर संस्था के अनाज बैंक ने जरूरतमंदों को अनाज वितरित कर कोई भी भूखा न रहने का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में नगीना बेगम, नाजमा बेगम, शबाना, रशीदा, तबस्सुम, गुलफ्शा, यास्मीन, हदीसुन, नाजिया, समीमा, नसीबुन, रशीदा, जहिरून, तबस्सुम, शमसुननिशा, शहनम, अर्चना भारतवंशी, डा० मृदुला जायसवाल, खुशी रमन भारतवंशी, इली भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी आदि शामिल हुई।

error: Content is protected !!