मुरादाबाद : 917 प्रशिक्षु सिपाही बने पीएसी का हिस्सा
मुरादाबाद (हि.स.)। 917 प्रशिक्षु सिपाही मंगलवार को पीएसी का हिस्सा बन गए। 9वीं वाहिनी, 23वीं वाहिनी, 24वीं वाहिनी व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ।
मुरादाबाद में स्थित 9वीं वाहिनी, 23वीं वाहिनी, 24वीं वाहिनी में करीब छह माह से पीएसी के लिए सिपाहियों का प्रशिक्षण चल रहा था। आउट डोर, इंडोर व फाइल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 917 प्रशिक्षु सिपाही मंगलवार को पीएसी का हिस्सा बन गए।
पुलिस लाइन में एडीजी पीटीसी रवि जोसेफ लोक्कू ने 229 जवानों की परेड की सलामी ली। पुलिस लाइन परेड में सरवन सर्वोत्तम की ट्रॉफी मुजफ्फरनगर निवासी शुभम तालियान को मिली। 9वीं वाहिनी में 196 पीएसी जवान की पासिंग आउट परेड की सलामी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी अमित चंद्रा ने ली, यहां पर सर्वांग सर्वोत्तम मथुरा जिले के बलदेव पुर गांव निवासी विजय रावत बने।
23वीं वाहिनी पीएसी में 224 जवानों पासिंग आउट परेड की सलामी जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने ली, जहां पर सर्वांग सर्वोत्तम मुजफ्फरनगर के थाना खतौली निवासी सौरभ कुमार बने। वहीं, 24वीं वाहिनी में 269 पीएसी जवानों की परेड की सलामी अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी ने ली, यहां पर सरवान सर्वोत्तम गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद निवासी रोहित कुमार चुने गए।
निमित