मुठभेड़ के दौरान बंजारा गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

– पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश हुआ फरार

गाजियाबाद(हि.स.)। साहिबाबाद पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान बंजारा गैंग के दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एचसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि साहिबाबाद थाना पुलिस गुरुवार को लोधी रोड पर संदिग्ध लोगों के वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुयी की चेकिंग के दौरान करहैड़ा कट से बिना नम्बर की काले रंग की स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति नागद्वार की तरफ भागे हैं। पुलिस टीम ने नागद्वार पहुंच कर मोटर साइकिल से भाग रहे बदमाशों को घेरा। तो बदमाशों ने नागद्वार से राजीव कालोनी की तरफ जाने वाली सड़क पर मोटर साइकिल मोड़ दी। थोड़ा आगे चलकर मोटर साइकिल फिसल कर गिर जाने के कारण बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया।

जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इससे एक बदमाश के बायें पैर में गोली लग गयी। वह गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके साथी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बदमाश अन्धेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम राजू उर्फ अकील और फरदीन बताए। भास्कर ने बताया कि दोनों बदमाश बंजारा गैंग के सदस्य हैं। थाना साहिबाबाद के दो अभियोगों में वांछित अभियुक्त हैं। अभियुक्त राजू उर्फ अकील पर दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं। उसमें अधिकतर नकबजनी, चोरी के हैं। घायल बदमाश अकील उर्फ राजू को तुरन्त प्राथमिक उपचार के लिए पीसी अस्पताल दाखिल किया गया। बदमाश आसिफ फरार हो गया है।

फरमान अली

error: Content is protected !!