मुजफ्फरनगर जा रहे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के काफिले पर फेंकी काली स्याही
मेरठ (हि.स.)। मुजफ्फरनगर में लोकतंत्र बचाओ रैली में शामिल होने जा रहे सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के काफिले पर मेरठ में काली स्याही फेंकी गई। यह सारी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई। स्याही फेंकने वाले ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
हाथरस में रालोद नेता जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को मुजफ्फरनगर में लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया। इस रैली में भाग लेने के लिए सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी मेरठ से होकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे। जब उनका काफिला मेडिकल थाना क्षेत्र के विवि मार्ग से गुजर रहा था तो चैधरी चरण सिंह विवि के गेट के सामने एक युवक उनके काफिले में घुस गया और धर्मेंद्र यादव की गाड़ी पर काली स्याही फेंक दी। इसके बाद उसने भारत माता की जय का नारा लगाना शुरू कर दिया। विवि के सामने तैनात पुलिसकर्मियों के सामने यह घटना हुई और वह मूकदर्शक बने रहे। स्याही फेंकने की घटना के बाद धर्मेंद्र यादव का काफिला मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गया।