मुजफ्फरनगर : घर में मिला व्यापारी दंपति का शव, महिला के सिर में लगी थी गोली
मुजफ्फरनगर (हि.स.)। जनपद में मीरापुर कस्बे के मुख्य बाजार में शनिवार को कमरे में दम्पति का शव मिला। महिला के सिर में गोली लगी हुई थी। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह ने बताया कि मीरापुर के मुख्य बाजार में 50 वर्षीय व्यापारी सुनील डागा की किराना स्टोर है। उनका मकान दुकान के ऊपर है। शनिवार की सूचना मिली कि व्यापारी दम्पति का शव कमरे में पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक जांच की। पुलिस को मकान में व्यापारी का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला। जबकि व्यापारी की पत्नी नीरा डागा का शव बरामदे में पड़ा हुआ मिला। महिला के सिर में गोली लगी हुई थी।
पुलिस ने शव के पास से 315 बोर का तमंचा कब्जे में ले लिया। व्यापारी दम्पति की मौत की सूचना पर दर्जनों व्यापारी मौके पर पहुंच गये। क्षेत्राधिकारी सीओ जानसठ शकील अहमद ने स्वजनों से पूछताछ की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने पर पति की दिल का दौरा पड़ने से मौत का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का सही खुलासा होगा।