मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया बौद्ध तीर्थ स्थली का भ्रमण, ई –कार्ट सेवा का किया शुभारंभ
कुशीनगर(हि .स.)।लोकसभा चुनाव 2023 के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने गोरखपुर आए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगलवार की शाम को कुशीनगर में बौद्ध पर्यटन क्षेत्र का भ्रमण किया। महापरिनिर्वाण मंदिर में स्थित बुद्ध की प्राचीन शयन मुद्रा वाली प्रतिमा पर चीवर अर्पित कर दर्शन पूजन किया। साथ ही मुकुटबंधन चैत्य, माथा कुंवर मंदिर सहित अन्य पुरावशेषों को देखा।
निर्वाचन अधिकारी ने इंटरप्रिटेशन सेंटर में बुद्ध के जीवन चरित्र पर आधारित डाक्यूमेंट्री फ़िल्म भी देखी। इसके पूर्व होटल इंपीरियल पहुंचने पर डीएम उमेश मिश्र व एसपी धवल जायसवाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी का स्वागत किया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक अक्तूबर से प्रारंभ हो रहे नवीन पर्यटन वर्ष में पर्यटकों के लिए ई- कार्ट सेवा का शुभारंभ भी किया। शुभारंभ के साथ पर्यटकों के लिए दो ई-कार्ट का नियमित संचालन प्रारम्भ हो गया।
डीएम ने बताया कि पर्यटक सीजन को देखते हुए शीघ्र ही दो अतिरिक्त कार्ट की बैट्री आदि ठीक कराकर उसका भी संचालन प्रारम्भ करा दिया जाएगा। इस दौरान एडीएम वैभव मिश्र, एसडीएम कसया योगेश्वर सिंह, नायब तहसीलदार शैलेश कुमार सिंह, ब्रजेश मणि त्रिपाठी आदि प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
गोपाल