Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री योगी ने छह एल-2 कोविड चिकित्सालयों का किया लोकार्पण, बताया टीमवर्क...

मुख्यमंत्री योगी ने छह एल-2 कोविड चिकित्सालयों का किया लोकार्पण, बताया टीमवर्क का परिणाम

लखनऊ(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण काल में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए मुहैया कराने के उद्देश्य से बुधवार को अपने सरकारी आवास पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन संचालित छह एल-2 कोविड चिकित्सालयों का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे सामने चुनौतियां भी थीं। प्रदेश की 24 करोड़ आबादी को कोरोना संक्रमण से बचाने के साथ ही जिस प्रदेश में जांच की कोई क्षमता न रही हो, वह प्रदेश आज 1.5 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 36 जिले ऐसे थे, जिनमें कोई वेंटिलेटर या एचएफएनसी की सुविधा नहीं थी। आज हमारे सभी 75 जनपदों में वेंटिलेटर और एचएफएनसी की सुविधा उपलब्ध है। हमारे पास पर्याप्त संख्या में लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 के बेड भी मौजूद हैं। यह सब तब हुआ, जब प्रदेश में टीमवर्क दिखाई दिया। इस टीमवर्क का ही परिणाम है कि आज लेवल-2 के छह नए कोविड हॉस्पिटल हम प्रदेशवासियों को समर्पित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में संक्रमण को रोकना और सतर्क रहकर चेन को तोड़ना होगा ताकि प्रत्येक सामान्य नागरिक को हम सुरक्षित स्थिति में पहुंचा सकें। इसके बावजूद अगर बीमारी हो गई, तो समय पर उपचार कराएं। इसमें कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए। जो भी लक्षणसहित लोग हैं, इन सभी मामले में अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है। विशेष तौर पर जो हाई रिस्क ग्रुप हैं, उनमें अगर कोई लक्षण आते हैं, तो तत्काल उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाना चाहिए। अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular