-कहा-संसद की गरिमा गिराने वाले भला संविधान का मान क्या करेंगे
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा के मानसून सत्र में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का नाम लिए बगैर उन पर कटाक्ष करने पर अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि संसद मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए तत्काल निर्णायक कार्रवाई करे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि उप्र के मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा के पटल पर राज्यसभा के एक सांसद के प्रति अपमानजनक शब्द का प्रयोग करना सांसद और संसद की घोर अवमानना है। संसद स्वत: संज्ञान लेते हुए तत्काल निर्णायक कार्रवाई करे। संसद की गरिमा गिराने वाले भला संविधान का मान क्या करेंगे। घोर निंदनीय!
इससे पहले आज सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर इशारों में निशाना साधा और कहा कि दिल्ली के कुछ नमूने यहां आकर पूछते हैं आपने लोगों के लिए क्या किया? अब हम उन्हें क्या बताएं हमने क्या-क्या किया। ये दिल्ली की सत्ता में बैठे घिनौने चेहरे हैं, जो कि यूपी की बात करते है। लेकिन, दिल्ली में क्या हालत कर दी, उस पर बात नहीं करते।
मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर अपने जवाब में आंकड़ों के जरिये संजय सिंह को आईना दिखाया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रति 10 लाख पर संक्रमण के मामले 744 हैं वहीं दिल्ली में प्रति 10 लाख पर संक्रमण के 7,880 केस हैं। उत्तर प्रदेश में हर 10 लाख पर 12 लोगों की मौत हुई है, वहीं दिल्ली में प्रति 10 लाख पर 274 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने मृत्यु दर भी बताते हुए कहा कि दिल्ली मृत्यु दर जहां 2.7 है वहीं उत्तर प्रदेश बड़ा प्रदेश होने के बावजूद यहां मृत्यु दर 1.6 है। उन्होंने पॉजिटिव केसेज की दर भी बताई और कहा कि उत्तर प्रदेश में ये दर 4.1 है, जबकि दिल्ली में 11.5 है।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।