मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन

बलरामपुर(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  दो दिवसीय भ्रमण पर सोमवार को शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन पहुंचे। मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर निर्धारित समय अपराह्न 03:55 बजे शक्तिपीठ द्वारा संचालित मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर हैलीपैड पहुंचा। 
हैलीपेड पर पीठ के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी व प्रसाशनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। वहां से कार द्वारा मुख्यमंत्री मंदिर पहुंचे। शक्तिपीठ पर मुख्यमंत्री आज रात्रि विश्राम कर अगले दिन मंगलवार को लखनऊ के लिए यहां से रवाना होंगे। 

error: Content is protected !!