मुख्तार की हाई कोर्ट से अवधेश राय हत्याकांड के ट्रायल पर रोक लगाने की मांग

प्रयागराज (हि.स.)। वाराणसी के अवधेश राय हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। हत्याकांड के मुख्य आरोपित और बाहुबली मुख्तार अंसारी ने साक्ष्यों के मूलपत्रों की बजाय छायाप्रति के आधार पर ट्रायल चलाने पर आपत्ति उठाई है। वाराणसी सत्र न्यायालय के आदेश को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती देकर ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है।

मुख्तार अंसारी ने वाराणसी सत्र न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है, क्योंकि सत्र न्यायालय ने छायाप्रति पर ही ट्रायल शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि छायाप्रति साक्ष्य के तौर पर ग्राह्य नहीं है। लिहाजा, मूलप्रति मिलने पर ट्रायल शुरू किया जाए।

हत्याकांड के सह आरोपित राकेश श्रीवास्तव ने अपने मामले की सुनवाई वाराणसी जिला अदालत से प्रयागराज जिला अदालत स्थानांतरण करा ली थी। इसलिए हत्याकांड से जुड़े सारे रिकॉर्ड प्रयागराज जिला अदालत आ गए हैं। मुख्तार के मामले में ट्रायल अब शुरू हुआ है। सारे रिकॉर्ड में छायाप्रति लगाई गई है। मामले में वाराणसी ट्रायल कोर्ट से गुहार लगाई गई कि प्रयागराज जिला अदालत से मूलप्रति मंगाई जाए। जब मूलप्रति मंगाई गई तो वह नहीं मिलीं। उसकी जगह पर छायाप्रति ही मिली हैं। वाराणसी ट्रायल कोर्ट ने छायाप्रति के आधार पर ही ट्रायल शुरू कर दिया है। हाई कोर्ट में निगरानी याचिका के जरिए उसे ही चुनौती दी गई है।

आर. एन./मुकुंद

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!