मुक्त विवि में बीएड काउंसिलिंग बारह अक्टूबर से

प्रयागराज (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा सत्र 2020-21 की प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 12 अक्टूबर से शुरू होगी। 

यह जानकारी बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा के संयोजक प्रोफेसर पी.पी दुबे ने देते हुए बताया कि इस बार बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 12 से 14 अक्टूबर तक संचालित की जाएगी। बीएड एवं बीएड शिक्षा विशिष्ट शिक्षा की प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की कट ऑफ मेरिट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग फाफामऊ स्थित उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि के सरस्वती परिसर में पुस्तकालय भवन के तृतीय तल पर स्थित परीक्षा हाल में होगी। इसी प्रकार बीएड विशिष्ट शिक्षा की प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सरस्वती परिसर के शैक्षणिक भवन के द्वितीय तल पर स्थित कक्ष संख्या 202 में होगी। 
मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि काउंसिलिंग का विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिया गया है। इसमें शामिल होने के लिए बुलाए गए प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से सूचना प्रेषित की जा रही है। सफल अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से काउंसिलिंग का लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

error: Content is protected !!