मुकदमे वापसी के विरोध में 21 मार्च को प्रदर्शन करेगी अधिकार सेना
लखनऊ (हि.स.)। अधिकार सेना मौजूदा प्रदेश सरकार द्वारा भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिए जाने का विरोध करेगी। इसको लेकर 21 मार्च मंगलवार को प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को दी।
अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी के लोग दिन-रात कानून व्यवस्था की बात करते हैं, सांसद आर के सिंह पटेल, रीता जोशी सहित तमाम भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमों को वापस लिया जा रहा है, जो स्पष्टतया आपत्तिजनक है।
आर के पटेल पर डकैतों को संरक्षण देने का आरोप है जबकि रीता जोशी के खिलाफ तत्कालीन तहसीलदार ने सरकारी जमीन के हेराफेरी का एफआईआर दर्ज कराया था। इसके विरोध में पार्टी के द्वारा 21 मार्च को लखनऊ में प्रदर्शन किया जाएगा।
मोहित वर्मा