मीरजापुर को बदनाम कर रही है वेब सीरीज, होनी चाहिए कार्रवाई- अनुप्रिया पटेल

लखनऊ(हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मीरजापुर के सांसद अनुप्रिया पटेल ने आज एक ट्वीट कर कहा कि उन्हें मिर्जापुर नामक वेब सीरीज से आपत्ति है क्योंकि उसमें भारी हिंसा दिखाई जा रही है। मीरजापुर समरसता की धरती है ना कि हिंसा की धरती है। उनकी मांग है कि इस इस पर उचित कार्रवाई की जाये।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मीरजापुर का विकास हो रहा है। यह समरसता का केंद्र है, बीते दिनों वेब सीरीज मिर्जापुर के जरिए इस जगह को हिंसक बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य फैलाया जा रहा है। 
 बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज का पार्ट-2 वेब सीरीज के माध्यम से दर्शकों के बीच आ चुका है। इसमें कालीन भैया और उनके परिवार के सामने दो अपराधियों की रस्साकशी और लड़ाई को दिखाया गया है। इसमें भारी हिंसा दिखाई गई है, इसके अलावा वेब सीरीज में कुछ आपत्तिजनक सीन को भी रखा गया है। 

error: Content is protected !!