मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब मऊ की बेटी के नाम

मऊ (हि.स.)। पंजाब प्रांत के लुधियाना में आयोजित मिस इंडिया यूनिवर्स की प्रतिभागी व मऊ जनपद के निवासिनी वैष्णवी सिंह ने 2020 का खिताब अपने नाम दर्ज कराया है।
घोसी के सोनाडीह गांव की रहने वाले डॉ. एचएन सिंह पटेल की पुत्री वैष्णवी सिंह बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसने ने 29 अक्टूबर 2020 को लुधियाना में इंपीरियल ग्लिटज़ द्वारा आयोजित मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 में अपने जनपद का नाम रोशन किया। 

पिता ने फोन पर बताया कि उनकी बेटी ने वाराणसी से हाईस्कूल की और गोरखपुर से इंटर की पढ़ाई की है। इसके  बाद वह नोएडा फिल्म सिटी में ऋषि कपूर के संस्थान ऐएफएफटी से बीएससी सैकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही है। 

पिता ने बताया कि बेटी को डॉक्टर बनने का शौक था, लेकिन जब इंटर में उसका 86 प्रतिशत नम्बर आया तो हम लोगों को अहसास होने लगा फैशन के क्षेत्र में जाएगी। बचपन से ही उस क्षेत्र में उसकी रूचि थी। बेटी के इस सफलता से वो और उनका पूरा परिवार गौरवन्तित है। 

error: Content is protected !!