मिलिट्री हॉस्पिटल में प्लाज्मा दान शिविर आयोजित
प्रयागराज (हि.स.)। प्रयागराज के ब्लड बैंक डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री हॉस्पिटल में शनिवार को प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मेजर जनरल आई.एम लांबा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग पीयूपी और एमपी सब एरिया ने किया।
रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के विंग कमांडर शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कोविड 19 महामारी इस वर्ष एक वास्तविक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल रहा है। नए वायरल रोग के साथ मामलों और उपचार प्रोटोकॉल की स्क्रीनिंग एक चुनौती रही। अच्छे परिणामों के साथ कई केंद्रों पर प्लाज्मा थेरेपी की कोशिश की जा रही है। जिसके क्रम में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में ब्रिगेडियर संदीप भंडारी, वीएसएम, कमांडेंट, मिलिट्री हॉस्पिटल इलाहाबाद, डॉ.वत्सला मिश्रा, एचओडी पैथोलॉजी विभाग और डॉ.रवि रानी मिश्रा, ट्रांसफर मेडिसिन विभाग, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के साथ संयुक्त रूप से योजना बनाई गई थी।
श्री पाण्डेय ने बताया कि रक्तदान शिविर सशस्त्र बलों और सरकारी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के बीच एक सफल सहयोग था। सेवारत सशस्त्र सेना के जवानों ने गंभीर रूप से कोविड 19 रोगियों के जीवन को बचाने के लिए अपना प्लाज्मा दान किया था। मेजर जनरल आई.एम लांबा ने दाताओं को प्रेरित किया और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने के उनके प्रयास में अस्पताल की सराहना की।