मिर्जामुराद हाइवे पर तीन ट्रकों में टक्कर,कंटेनर चालक समेत दो की मौत

वाराणसी (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शुक्रवार को तीन ट्रकों की टक्कर में कंटेनर चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा आदि कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेेज दिया।

राजस्थान के जोधपुर जनपद निवासी किशन कुमार (35) अपने सहयोगी चालक रमेश कुमार (34) और खलाशी को लेकर कंटेनर पर टाइल्स लादकर गुजरात से कोलकाता जा रहा था। कंटेनर मिर्जामुराद के खजुरी के समीप एनएच-2 पर जैसे ही पहुंचा आगे चल रहे चालक ने खड़ी ट्रक को देख अचानक ब्रेक लगाया। इससे अचकचाया किशन कंटेनर को रोक पाता वाहन आगे जा रही ट्रक के पीछे जा टकराया। हादसे में कंटेनर चालक किशन और साथी रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर में फंसे दोनों घायल चालकों को बाहर निकाल इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया। वहां इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे से राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

error: Content is protected !!