(मिड डे मार्केट) रिकवरी के बाद भी लाल निशान में सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली (हि.स.)। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन पहले सत्र में लगातार बिकवाली का दबाव का सामना करने के बाद अगले सत्र में शेयर बाजार की स्थिति में कुछ सुधार होता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि शेयर बाजार अभी भी लाल निशान में ही बना हुआ है, लेकिन दोनों सूचकांकों, सेंसेक्स और निफ्टी की स्थिति में पहले की तुलना में काफी रिकवरी हो चुकी है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज सोमवार को 42.96 अंक की मामूली कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के पांच मिनट के अंदर ही खरीदारी के बल पर सेंसेक्स हरे निशान में 58 हजार,314.64 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को टॉप लेवल से 272.69 अंक नीचे गिराकर 58 हजार,032.38 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर खरीदारी शुरू हुई और आधे घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार भी आता नजर आया। जिसके कारण ये सूचकांक 58 हजार,136.70 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा जिससे सेंसेक्स दोबारा लुढ़क कर नीचे आ गया।

शेयर बाजार में गिरावट की ये स्थिति अगले एक घंटे तक बनी रही, लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली की तुलना में लिवाली बढ़ने लगी, जिसके कारण सेंसेक्स ने भी ऊपर की ओर खिसकना शुरू कर दिया। बाजार में लिवाली होने के बावजूद बिकवाली का दबाव लगातार बना हुआ है, जिसकी वजह से लगातार हो रही लिवाली के बावजूद सेंसेक्स लगातार लाल निशान में ही बना हुआ है। खरीद बिक्री के बीच दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 73.77 अंक की कमजोरी के साथ 58 हजार,231.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 5.70 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 17 हजार ,363.55 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी ने भी शुरू में मामूली तेजी दिखाई और ओपनिंग लेवल से करीब 12 अंक उछलकर 17 हजार ,375.50 अंक तक पहुंचा। इसके बाद हुई बिकवाली के कारण 15 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी लुढ़क कर 17 हजार,304.40 अंक के स्तर तक गिर गया। इस गिरावट के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर खरीदारी का जोर बना, जिसके कारण शुरुआती आधे घंटे का कारोबार खत्म होने के बाद निफ्टी 17 हजार,327.30 अंक के स्तर तक पहुंचकर दोबारा गिरावट का शिकार हो गया। इस गिरावट ने थोड़ी ही देर में निफ्टी को 100.10 अंक की कमजोरी के साथ 17 हजार ,269.15 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार को संभालने के लिए आक्रामक तरीके से लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण निफ्टी में भी लगातार सुधार होता गया। लगातार हो रही इस लिवाली के बल पर ही दोपहर 2 बजे आज के निचले स्तर से करीब 90 अंक की रिकवरी करके 11.20 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 17 हजार,358.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अभी तक के कारोबार में आईटी सेक्टर, फार्मा, मेटल, मीडिया और रियल्टी सेक्टर में तेजी की स्थिति बनी हुई है। दूसरी ओर बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंसियल सर्विसेज और एनर्जी सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। शेयर बाजार की इस चाल की वजह से निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 1.35 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.06 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.71 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.56 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.11 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं एनर्जी इंडेक्स में 0.73 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.57 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.34 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.10 फीसदी कमजोरी आ चुकी है।

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर अभी तक के कारोबार में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 18 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक कुल 03 हजार,300 शेयरों में कारोबार हुआ है। जिनमें से 01 हजार,602 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 01 हजार,489 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 209 शेयरों के दाम में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

अभी तक के कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 3.9 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.05 फीसदी, भारती एयरटेल 1.47 फीसदी, टीसीएस 1.4 फीसदी और मारुति सुजुकी 1.27 फीसदी की मजबूती के साथ अभी तक के टॉप फाइव की सूची में शामिल हो चुके हैं। दूसरी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.79 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.44 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.97 फीसदी, आयशर मोटर्स 0.9 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स 0.88 फीसदी की कमजोरी के साथ टॉप फाइव लूजर की सूची में बने हुए हैं।

error: Content is protected !!