मिंटो ब्रिज के नीचे पानी में DTC बस फंसी
नई दिल्ली देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. रविवार अहले सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके में झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. दिल्ली के कई हिस्सों में मूसलाधर बारिश हुई जिसके चलते यहां मिंटो रोड इलाके में बने अंडरपास में पानी भर गया. वहीं अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई. पानी में डूबने के चलते बस में मौजूद सवारियां बस की छत पर चढ़ गईं. इन सवारियों को सीढ़ी लगाकर सुरक्षित निकाला गया.