मायावती ने 10 दिसंबर को लखनऊ में बुलाई राष्ट्रीय बैठक

लखनऊ (हि. स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए 10 दिसंबर को लखनऊ में राष्ट्रीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में मायावती चार राज्यों में आए चुनाव परिणामों पर भी चर्चा करेंगी।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट एक्स के माध्यम से बैठक की जानकारी दी है। साथ ही मायावती ने कहा कि देश के चार राज्यों के आए एकतरफा परिणाम सभी को अचंभित, शंकित, चिंतित करने वाले हैं। चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले नहीं उतर रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बसपा के लोगों ने पूरे तन, मन, धन से यह चुनाव लडा है। उन्हें ऐसे चुनाव परिणाम से निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्हें बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना है।

शरद/दिलीप

error: Content is protected !!