मायावती ने अमरोहा सांसद दानिश अली को पार्टी से निष्कासित किया

लखनऊ (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा की ओर से शनिवार को पत्र जारी किया गया है। उन्होंने दानिश अली को लेकर कहा कि आपको अनेकों बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा एवं अनुशासन के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि न करें।

देवगौड़ा के अनुरोध पर आपको अमरोहा से बसपा के प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया गया था। इस पर आपने कहा था कि बसपा की सभी नितियों व निर्देशों का सदैव पालन एवं पार्टी के हित में कार्य करेंगे। आप अपने आश्वासनों को भूलकर पार्टी के विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। इसलिए आपको तत्काल प्रभाव से बसपा से निलंबित किया गया है।

दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!