मामूली विवाद में पड़ोसियों से चली गोली, बेटे की मौत पिता घायल
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के भरौली गांव में शनिवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब मामूली विवाद में बाप बेटे पर पड़ोसियों ने जमकर गोलियां बरसाई। इस वारदात में बेटे की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
गांव के निवासी इस्तियाक का अपने पड़ोसी इस्तेहार से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। शनिवार दोपहर एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि विपक्षी ने अवैध असलहे से ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी। जिसमें इश्तियाक और ओसामा गंभीर रूप से घायल हो गया दोनों को शाहगंज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने ओसामा को मृत घोषित कर दिया जबकि, पिता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए डॉ. आर.बी यादव ने बताया कि दो घायल आए थे। जिसमें एक की पहले से मौत हो चुकी थी दूसरे को गले और सीने में गोली लगी हुई थी। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने बताया कि शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के भरौली गांव के दो पड़ोसियों में इश्तियाक पुत्र ओसामा और तारिक में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है। इसमें तारिक ने अपने पिता की लायसेंसी रिवाल्वर से इस्तेहार और सामा को गोली मार दिया। तत्काल इस्तेहार और सामा को शाहगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालात गंभीर है। इस्तेहार को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। दो टीमें बनाकर तारिक को गिरफ्तार करने के लिए भेज दिया गया है। आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है।