मामूली विवाद में दो समुदाय आमने-सामने, बाजार बंद, फोर्स तैनात

प्रादेशिक डेस्क

एटा। शहर के बाबूगंज मोहल्ले में गुरुवार को कथित रंगदारी वसूली को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। घटना के बाद दोनों पक्षों के आमने-सामने आ जाने से बाजार बंद करा दिया गया और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मामले में 23 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि बीती शाम सैफ नामक युवक से दीपक का 450 रुपये के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें दुकानदारों ने आपस में पंचायत कराई। पंचायत के दौरान सैफ पक्ष ने गाली-गलौज कर दी जिसके चलते पंचायत नहीं हो सकी। आज इसी मामले में दोनों पक्षों में पुनः झगड़ा हो गया। मामला शांत करा दिया गया है। घटना की सूचना पर सदर से भाजपा विधायक विपिन वर्मा डेविड भी थाने पहुंच गये। पुलिस के अनुसार, दीपक की ओर से दी गयी तहरीर पर 23 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है और बाजार में भारी पुलिस बल तैनात है। इस सिलसिले में दीपक ने बताया कि सैफ नामक युवक ने रंगदारी मांगी थी जिसे देने से इनकार करने पर आज कई अराजक तत्व हमारी दुकान में घुस कर मुझे मारने पीटने लगे। इसके बाद उन्होंने मुझे बचा रहे मेरे भाई अजय तथा शिवा को भी मारपीट कर घायल कर दिया। यह लोग हाथों में लाठी डंडा और तमंचा लेकर आए थे।

error: Content is protected !!