मां-बेटी की हत्या का खुलासा, भतीजा गिरफ्तार

रायबरेली (हि.स.)। चार दिन पहले हुई मां-बेटी की हत्या चोर को पहचान लेने पर हुई थी। रविवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए परिवार के ही एक युवक को गिरफ़्तार किया है। युवक मृतका का भतीजा है। उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल व चोरी किये गए जेवरात भी बरामद किया गया है। युवक इसके पहले भी चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है। हालांकि पुलिस ने मृतकों से युवक की पुरानी रंजिश की भी बात कही है।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना में कोई और नहीं बल्कि मृतका के ही परिवार का एक युवक है जो नशे का आदी है। मृतका व हत्यारोपी के बीच पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद भी बताया जा रहा। लेकिन घटना चोरी से जुड़ी है। 
एसपी ने बताया कि हत्यारोपी मोहम्मद सैफ उर्फ इमरान पुत्र रईस निवासी उपरोक्त गांव मृतका का भतीजा है। जिसने चोरी की नियत से घर में घुसा और इस दौरान मां-बेटी की जाग जाने से घर में रखी कुल्हाड़ी से दोनों को मौत के घाट उतार दिया। 
गौरतलब है कि चार दिन पहले 30 सितम्बर की रात नसीराबाद थाना क्षेत्र के हाजीपुर में घर मे सो रही मो जमील की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डबल मर्डर के बाद पांच अलग-अलग टीमों को गठित किया गया था। जिसमें नसीराबाद पुलिस समेत स्वाट सर्विलांस व अन्य टीमें लगाई गई थी। जिसके तहत सफलता मिली। हालांकि हत्यारोपी 3 दिन तक अमेठी और प्रतापगढ़ अलग-अलग ठिकानों पर छुपता रहा। अनंत: वह कानून से नहीं बच सका। पुलिस ने चोरी किए गए समान व आला कत्ल बरामदगी करते हुए हत्यारोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!