महोबा के SP मणि लाल पाटीदार निलंबित, अरुण कुमार को मिली कमान
जानकी शरण द्विवेदी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा के पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार को निलंबित कर दिया है। अरुण कुमार श्रीवास्तव महोबा के नए कप्तान बनाए गए हैं। श्रीवास्तव अभी तक लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त पद पर तैनात थे। उल्लेखनीय है कि एसपी मणिलाल पाटीदार पर छह लाख रुपये मांगने का आरोप लगाकर वीडियो वायरल करने वाले कबरई के क्रशर व्यापारी को अज्ञात लोगों ने मंगलवार की दोपहर गोली मार दी थी। गले में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल व्यापारी को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। सूचना पर एएसपी ने अस्पताल पहुंचकर जांच की। महानिरीक्षक के. सत्यनारायण ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था।
कबरई के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी इंद्रकांत त्रिपाठी का क्रशर का कारोबार है। 24 घंटे पहले व्यापारी ने एसपी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। व्यापारी ने वीडियो व पत्र सीएम और डीजीपी को भी भेजा था। वायरल वीडियो में व्यापारी ने कबरई पत्थरमंडी ठप होने के चलते पैसे न दे पाने की असमर्थता जताई। साथ ही एसओ पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। वायरल वीडियो में व्यापारी ने हत्या की आशंका जताई थी। इस मामले में एसपी पाटीदार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इंद्रकांत जुआ व सट्टे का बड़ा व्यापारी है। ग्राम रिवई में पकड़े गए जुए में इसका नाम आया था। कार्रवाई से बचने को वीडियो वायरल कर अनर्गल आरोप लगा रहा है। मंगलवार की दोपहर बाद तीन बजे इंद्रकांत ऑडी कार में बांदा से कबरई अकेले लौट रहे थे, तभी ग्राम नहदौरा के समीप उसे गोली मार दी। गोली गर्दन में लगने के बाद कार झाड़ियों में पलट गई। लोगों ने परिवारीजनों व पुलिस को सूचना दी। घायल व्यापारी को जिला अस्पताल लाया गया। गले में गोली लगने से हालत गंभीर बनी है। उधर, महानिरीक्षक के. सत्यनारायण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गोलीकांड की घटना को लेकर दो ट्रक पीएसी व कई थानों की फोर्स तैनात है।