HS 19 1

महिला से गन प्वाइंट पर की अश्लील हरकत, आरोपी हिस्ट्रशीटर गिरफ्तार

बागपत। जिले के बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल में महिला के साथ तमंचे के बल पर अश्लील हरकतें की गईं। उसके विरोध करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी जहां पर युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर उसने तमंचे सटाकर उसको जान से मारने की धमकी दी। उसके चिल्लाने पर किसी तरह युवक से बचकर गांव पहुंची। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर केस की विवेचना शुरू कर दी थी। उधर बालैनी थाना प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि आरोपी आदेश को ग्राम पुरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त तमंचा व दो कारतूस बरामद किए गए हैं। 

error: Content is protected !!