महिला सिपाही सहित 3 घायल

बालपुर (गोंडा)। कोतवाली देहात क्षेत्र बालपुर जाट पुल के पास बेकाबू स्कॉर्पियो की टक्कर से महिला सिपाही सहित तीन लोग घायल हो गए। महिला सिपाही सुष्मिता पाल जो कोतवाली करनैलगंज में तैनात सुबह कोतवाली क्षेत्र निवासी प्रियंका अवस्थी का मेडिकल कराने गोंडा गई थी।

मेडिकल कराकर लौटते समय बालपुर पुल के पास एक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर एक मकान में घुस गयी जिसमें बालपुर निवासी निब्बर का पुत्र बाबू (12) और गोंडा से लौट रही करनैलगंज में तैनात सुष्मिता पाल व प्रियंका अवस्थी गंभीर रूप घायल हो गयीं। सभी घायलों को पिकेट पर तैनात भारत सिंह ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

error: Content is protected !!