महाराष्ट्र में जल्द शुरु होंगे होटल: उद्धव ठाकरे

मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि सूबे में होटल शुरु करने का विचार किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन नियमावली बना रहा है। उन्होंने होटल मालिकों को सरकार की ओर से जारी की जाने वाली नियमावली का कठोरता से पालन करने की चेतावनी दी है। 
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से होटल असोसिएशन के पदाधिकारियों से बैठक किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल व लाज का महत्वपूर्ण योगदान है। लेकिन होटल में आने वाले लोगों को कोरोना से बचाने के उपाय करना आवश्यक है। इसका कारण होटल में आने वाले व्यक्ति से पूरे होटल में कोरोना का प्रसार होने की संभावना ज्यादा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने हाल ही में सूबे में सैलून शुरु करने की अनुमति दी है। राज्य में वह धीरे-धीरे हर उद्योग को शुरु करने का विचार कर रहे हैं। इंडियन होटल्स असोसिएशन के अध्यक्ष गुरुबक्ष सिंह ने बताया कि होटल व्यवसाय इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है। इसलिए इस व्यवसाय को पूर्ववत शुरु करने के लिए सरकार को मदद करनी चाहिए। कोरोना के संकट काल में भी होटल व्यवसाई कोरोना का बचाव करते हुए होटल शुरु कर सकते हैं। सरकार की ओर से जारी नियमावली का कठोरता से पालन भी किया जाएगा। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अजोय मेहता, मुख्य सचिव संजय कुमार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!