महापौर ने किया डेढ़ करोड़ के निर्माण कार्य के उद्घाटन
गाजियाबाद (हि.स.)। महापौर आशा शर्मा ने शनिवार को कूड़ा निस्तारण व जल भराव की समस्या के निस्तारण के लिए कदम उठाते हुए शहर में डेढ़ करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का उद्धघाटन किया। महापौर ने पहले मालीवाड़ा आरडीसी फ्लाईओवर के नीचे ढलाव घर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसकी निर्माण लागत लगभग 45 लाख है जिसमें दो कंपेक्टैर मशीन शामिल हैं। एक मशीन के अंदर 10 टेंपो का कूड़ा आजाएगा और हुक लोडर मशीन के माध्यम से इसको डंपिंग ग्राउंड भेजा जाएगा । यह ढलाव घर लगभग 4 वार्डों के फायदा पहुंचायेगा । यहां पर मालवाड़ा, लोहिया नगर, नेहरू नगर का कूड़ा यहां पर आएगा। इससे प्रदूषण में काफ़ी हद तक कमी आएगी। इसके बाद महापौर ने रमते राम रोड से एमएमजी के सामने दिल्ली गेट तक नाले निर्माण का भी उद्घाटन किया । इसकी निर्माण लागत लगभग एक करोड़ 25 लाख है । यह नाला लगभग 10 वर्ष पुराना है जोकि बहुत ही बुरी हालत में था जिसको 14वें वित्त से पास कराकर निर्माण कार्य शुरू करवाया ।महापौर ने बताया कि निर्माण से पुराने शहर में जल भराव की समस्या दूर होगी, यह नाले का मेजरमेंट कंप्यूटराइज होगा जिससे की भविष्य में नाला बहुत अच्छे से जल निकासी कर सके । इस अवसर पर पार्षदों राजीव शर्मा व राजेंद्र भी उपस्थित थे ।
..