Thursday, July 10, 2025
Homeव्यापारमहंगी हुई सोने और चांदी की वायदा कीमत, निवेशकों के लिए खुली...

महंगी हुई सोने और चांदी की वायदा कीमत, निवेशकों के लिए खुली है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना

नई दिल्ली | पिछले सत्र में जोरदार गिरावट के बाद आज मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.25 फीसदी ऊपर 47,171 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो यह 0.35 फीसदी उछलकर 63,801 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इस महीने सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा है। यह चार महीने के निचले स्तर, 45,600 रुपये पर आ गया था। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 9029 रुपये नीचे है। भारत में सोने की कीमतों में 10.75 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी शामिल होता है। 

वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
वैश्विक बाजारों में आज सोना सपाट रहा। हाजिर सोने का दाम 0.1 फीसदी बढ़ा और इसकी कीमत 1,812.27 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 24.03 डॉलर प्रति औंस पर रही। वहीं प्लैटिनम 0.3 फीसदी गिरकर 1003.89 डॉलर पर रहा।

निवेशकों के लिए खुली है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना
सरकार जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दे रही है। निवेशक 30 अगस्त से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) योजना के तहत बाजार मूल्य से कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (30 अगस्त से 3 सितंबर तक) खुली है। इसलिए अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो देर न करें। इसकी बिक्री पर होने वाले लाभ पर आयकर नियमों के तहत छूट के साथ और कई लाभ मिलेंगे। सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए यह वित्त वर्ष 2021-22 की छठी श्रृंखला है। योजना के तहत आप 4,732 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। यानी अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 47,320 रुपये बैठती है और गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular