महंगाई भत्ता बढ़ने से खिले राज्यकर्मियों के चेहरे
– कर्मचारियों को जनवरी माह से बढ़ा भत्ते की दी जाएगी राशि
लखनऊ (हि.स.)। उप्र की योगी सरकार ने श्रावण मास में प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को बड़ा तौहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि यह बढ़ा हुआ भत्ता जनवरी माह से कर्मचारियों के खाते में देय करने के आदेश दिए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी की ओर से शनिवार को राज्य कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिए जाने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकाय के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रसारित कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों को 01 जनवरी 2022 से संशोधित महंगाई भत्ता दिया जाएगा। महंगाई भत्ते की मासिक दर 34 प्रतिशत तय की गई है। इस तरह से 30 जून तक का बढ़ा हुआ भत्ता कर्मचारियों के खाते में जल्द पहुंचाया जाएगा।
आदेश में इस अवधि में जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनके खाते में भी यह बढ़ा महंगाई भत्ता दिया जाएगा। योेगी सरकार के कर्मचारी हित में आए आदेश के बाद राज्य कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
मोहित
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310