मशहूर सिंगर सोनू निगम के पिता के घर हुई चोरी
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के पिता के घर चोरी हो गई है। घर से 72 लाख रुपये की चोरी हुई है। सोनू निगम के पिता ने ड्राइवर रेहान पर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोनू निगम की बहन निकिता ने 22 मार्च को ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सोनू के पिता अगम कुमार 76 साल के हैं। वह अंधेरी के ओशिवारा इलाके में विंडसर ग्रैंड बिल्डिंग में रहते हैं। ड्राइवर रेहान पहले सोनू के पिता अगम कुमार के लिए काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रेहान के खिलाफ धारा 380, 454 और 457 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक अगम कुमार और निकिता ने अपनी सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। रेहान बैग लिए नजर आ रहा हैं। अगम कुमार का अनुमान है कि रेहान के पास घर की डुप्लीकेट चाबी होगी। इसके बाद लॉकर से 72 लाख रुपये गायब कर दिए। उसने 19 मार्च और 20 मार्च को यह चोरी की है।
लोकेश चंद्रा