मनी लांड्रिंगःपीएफआई कनेक्शन में ईडी की UP समेत कई राज्यों में छापेमारी

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के विरुद्ध मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को यूपी समेत देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की। ईडी की टीमों ने यूपी में लखनऊ व बाराबंकी समेत देश के 26 स्थानों पर जांच-पड़ताल की। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा में पीएफआई की भूमिका सामने आने के बाद ईडी ने यह जांच शुरू की थी। पीएफआई से कनेक्शन में ईडी ने यूपी के दो ठिकानों साथ ही केरल में 6, तमिलनाडु में 5, कर्नाटक में 3, दिल्ली में 2, बिहार में 2 तथा महाराष्ट्र व राजस्थान में एक-एक ठिकानों पर छापेमारी की है। यूपी के लखनऊ व बाराबंकी में पीएफआई का कनेक्शन मिला है। बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र स्थित अगासड़ गांव में ईडी ने मुअस्सिर नाम के व्यक्ति के घर छापा मारा है। सीएए विरोधी हिंसा के दौरान लखनऊ से गिरफ्तार नदीम कुर्सी थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पीएफआई को होने वाली फंडिंग की जांच कर रहे ईडी को हाथरस कांड में भी पीएफआई के कनेक्शन की जानकारी मिली थी। दिल्ली से हाथरस जा रहे चार लोगों की मथुरा के मांट थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी के बाद ईडी ने हाथरस कांड से जुड़े मामले को भी अपनी जांच में शामिल कर लिया। मथुरा में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों में से एक केरल निवासी सिद्दीक कप्पन के बारे में पता चला कि वह पीएफआई का सक्रिय सदस्य है। ईडी ने इन अभियुक्तों से भी पूछताछ की थी। इसी दौरा ईडी को पीएफआई और भीम आर्मी के बीच आर्थिक रिश्तों की भी जानकारी मिली। इन साक्ष्यों से हाथरस कांड के जरिए प्रदेश में जातीय हिंसा फैलाने की साजिश किए जाने की आशंकाओं को बल मिला। ईडी ने पिछले दिनों अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी थी कि पीएफआई के पदाधिकारियों से कुछ विश्वसनीय साक्ष्य मिले हैं। इन साक्ष्यों के आधार पर पीएफआई और भीम आर्मी के बीच आर्थिक लेन-देने की जांच की जा रही है। ईडी एक वेबसाइट के माध्यम से एकत्रित धन के लाभार्थियों की भी जांच कर रहा है। हाथरस पुलिस ने जातीय हिंसा भड़काने के मकसद से वेबसाइट बनाकर दुष्प्रचार किए जाने के संबंध में भी मुकदमा दर्ज किया हुआ है। इस मामले की जांच अब एटीएफ कर रही है।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!