मथुरा : होमगार्ड हत्याकांड में पांच आरोपित गिरफ्तार

2021 में हुई हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी होमगार्ड की हत्या

मथुरा(हि.स.)। एक सप्ताह पूर्व होमगार्ड की हत्याकर उसका शव रेलवे लाइन पर फेंकने के मामले का कोसीकलां पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रविवार को कामर रोड पर पुलिया के पास से इस मामले के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार होमगार्ड की हत्या एक हत्या का बदला लेने के लिए की थी।

रविवार शाम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द्र ने बताया कि 18 जुलाई को होमगार्ड नवल की हत्या कर शव रेलवे टैक पर मिला था। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना के बाद इस घटना में आरोपित नरदेव बैनीवाल रागिनी गायक पुत्र हरिशचन्द्र, जीतराम पुत्र हरिशचन्द्र, जसमत पुत्र हरि सिंह, विष्णु पुत्र चेतराम और नरेश पुत्र फूल सिंह को कामर रोड पर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पांचों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने घटना में शामिल होना स्वीकारा। आरोपित का कहना है कि नवल किशोर ने हमारे भाई होशियार सिंह की हत्या 2021 में की थी, जिसका बदला लेने के लिए हमने नवल को मारकर दुर्घटना का नाम देने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 2021 मई माह में हुई एक हत्या का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया। श्रीश चन्द्र ने बताया कि 23 मई को 2021 को थाना कोसीकलां के चौकी क्षेत्र कोकिलावन के ग्राम गिडोह में दो पक्षों नवल किशोर व उसके परिवारीजनों और होशियार सिंह व उसके परिवारीजनों के बीच खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद हो गया था। जिसका मुकदमा राजेश पुत्र गिर्राज निवासी गिडोह थाना कोसीकला जनपद मथुरा ने दर्ज कराया था। इस घटना में घायल होशियार सिंह की 2 जून को उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में नवल किशोर, उसकी पत्नी सोनदेई व उसके पांच पुत्रों के साथ अन्य तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।

महेश

error: Content is protected !!