मथुरा : शाही ईदगाह मस्जिद में चार युवकों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, पुलिस ने लिया हिरासत में
मथुरा(हि.स.)। जिले के गोवर्धन कस्बे की शाही ईदगाह मस्जिद में मंगलवार चार युवकों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने एवं जयश्रीराम के नारे लगाने की खबर जब इलाका पुलिस को लगी तो आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों युवकों को हिरासत में लेते हुए शांति भंग करने के आरोप में चालान किया है।
वहीं जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में बताया कि मथुरा की शांत फिजां को बिगाड़ने वाले किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, कानूनी कार्रवाई सबके के लिए सामान्य है। बता दें कि पांच दिन पूर्व जनपद के नंदगांव में नंदबाबा मंदिर में मुस्लिम युवकों ने नमाज पढ़ी थी।
आरोपित युवकों का कहना था कि सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने के उद्देश्य से मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है। एक मुस्लिम साथी युवक शाहरूख ने भी चुनौती दी थी कि जब मुस्लिम आपके मंदिर में नमाज अदा कर सकते है तो आप ईदगाह में क्यूं नहीं हनुमान चालीसा पढ सकते। बस इसी के चलते हमने हनुमान चालीसा का पाठ कर दिया। समाधान दिवस में भाग लेने आए जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने इस मामले में कहा कि जनपद मथुरा की कानून व्यवस्था किसी भी सूरत में नहीं बिगड़ने दी जाएगी। धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रचने वालों को जेल में पहुंचाने में मथुरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।