मथुरा : महंत का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,हत्या की आशंका
– कोर्ट में शुक्रवार थी जमीन के विवाद को लेकर तारीख
मथुरा (हि.स.)। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराम कुटी आश्रम में शुक्रवार को महंत का शव मिला। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारण स्पष्ट हो सकेगा, मामले की जांच की जा रही है। मृतक के भतीजे आशुतोष ने जमीन के विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई है।
वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराम कुटी आश्रम के महंत पुरुषोत्तम दास फलाहारी महाराज अपने शिष्य और एक अन्य व्यक्ति के साथ आश्रम में रहते थे। शुक्रवार को महंत का शव आश्रम में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
मृतक के भतीजे आशुतोष ने बताया कि ताऊ प्रतिदिन की तरह रात को करीब दस बजे सोए थे और शुक्रवार को वह मृत पाए गये हैं। उनका जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई कोर्ट में होनी थी। आशंका जताई है कि कही उन्हीं लोगों ने मिलकर उनकी हत्या तो नहीं कर दी है।
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।