Saturday, July 12, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडामतदाता जागरूकता के नवाचार में गोंडा अग्रणी

मतदाता जागरूकता के नवाचार में गोंडा अग्रणी

डीएम ने ‘नेशनल पेट डे’ पर किया ‘सकोरा’ अभियान की शुरुआत

अधिकारियों के घरों व दफ्तरों पर स्थापित होंगे मतदाता जागरूकता वाले नारे लिखे सकोरे

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। आगामी लोकसभा निर्वाचन में जन सामान्य की भागीदारी बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को राष्ट्रीय पालतू पशु दिवस के अवसर पर ’हर घर सकोरा’ अभियान की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी ने अपने आवास के सामने आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को ‘सकोरा’ वितरित कर तथा उचित ऊंचाई पर सकोरा में जल भरकर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। उन्होंने जनपद के समस्त अधिकारियों को अपने घरों व कार्यालयों पर ‘सकोरा’ स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने आज यहां बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्वीप अभियान के अन्तर्गत समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय पालतू पशु दिवस के अवसर पर जनपद के अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एक कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता जागरूकता के लिए नवाचार शुरू किया गया है। इसके तहत लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव को पक्षी कल्याण कार्यक्रम से जोड़ा गया है। इसमें जिले के गोंडा तथा कैसरगंज संसदीय सीटों पर आगामी 20 मई को मतदान के दिन भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए ‘इनोवेटिव’ कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को गर्मी के बावजूद मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि इस अभियान के तहत पूरे जिले में प्रशासन द्वारा जन सहयोग से मिट्टी के सकोरे स्थापित कराए जा रहे हैं, जिन पर मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लिखे गए हैं। ‘सकोरा’ पर लिखे ये नारे न सिर्फ मतदाताओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व पर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे, बल्कि पक्षियों की प्यास और भूख मिटाकर उन्हें तरोताजा रखने में भी सहायक होंगे। उल्लेखनीय है कि 25.30 लाख पंजीकृत मतदाताओं वाले जिले में बीते लोकसभा चुनाव में कुल 52.2 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो कि राज्य के औसत 59.21 से सात प्रतिशत कम था। आगामी आम चुनाव में जिला प्रशासन मतदाताओं की इसी भागीदारी को बढ़ाना चाहता है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस पहल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्रों में, मतदाता जागरूकता संदेशों से सजे पारंपरिक मिट्टी के वर्तन (सकोरा) पेड़ों अथवा ऊंचे स्थानों पर लटकाए जा रहे हैं। ये सकोरा गौरैया, तोते, कोयल, मुनिया और अन्य पक्षियों को आकर्षित करेंगे और उनकी भूख-प्यास को मिटाएंगे। सकोरा मिट्टी का एक बर्तन होता है, जिसमें पक्षियों के लिए पानी और दाने रखे जाएंगे। इस पर लिखे मतदान से सम्बंधित नारे मतदाताओं को उनकी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करेंगे। इस पहल के माध्यम से मिट्टी के खिलौने बनाने वाले कुम्हारों और स्थानीय कलाकारों के प्रयासों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने कार्यालय एवं घरों के आसपास “सकोरा“ अवश्य स्थापित करें, ताकि आने जाने वाले लोगों को “सकोरा“ में लिखा हुआ नारा दिखाई दे और उसके माध्यम से हमारे जनपद में अधिक से अधिक लोगों तक मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंच सके। जिलाधिकारी ने ‘हर घर सकोरा अभियान, 20 मई को करें मतदान’ नारे के उपस्थित लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई। बता दें कि मतदाता जागरूकता के क्रम में इससे पूर्व डीएम जिले के किन्नरों के साथ भी संवाद कर चुकी हैं, जिसकी काफी चर्चा रही। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौलि, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश समेत अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढें : सांसद कैसरगंज को MCC वायलेशन की नोटिस

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular