मण्डल के सभी स्टेशनों पर कुलियों को मिलेगा राशन किट

प्रयागराज स्टेशन पर कुलियों को मिला पन्द्रह दिनों का राशन किट
प्रयागराज(एजेंसी)। जब पूरा देश कोरोना संक्रमण की आपात स्थिति से गुजर रहा है, ऐसे में लाकडाउन के चलते कुलियों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। जिसके मद्देनजर मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज के निर्देश पर कुलियों को 15 दिनों का राशन किट उपलब्ध कराया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल के सभी स्टेशनों पर अगले एक सप्ताह के दौरान यात्री सहायकों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु  निर्देश दिया है। जनसम्पर्क अधिकारी केशव त्रिपाठी ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज अमिताभ के निर्देश पर सीनियर डीपीओ प्रयागराज राजेश कुमार शर्मा ने तीन अधिकारियों को मौके पर भेजते हुए कुलियों की समस्या सुनी। मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में आपसी प्रयासों द्वारा स्थापित प्रयागराज मंडल रेल राहत कोष के माध्यम से गुरूवार को प्रयागराज जं. पर यात्री सहायकों को 15 दिनों की राशन सामग्री उपलब्ध कराई है। जिसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, रिफाइंड, मसाले, नहाने एवं कपड़े का साबुन, बिस्कुट आदि शामिल है। इन सामग्रियों से युक्त राशन किट अपर मंडल रेल प्रबंधक, परिचालन, प्रयागराज अनुराग गुप्ता ने 76 कुलियों को भेंट किया तथा आगे भी मदद का आश्वासन दिया। 

इसी क्रम में मंडल के सभी स्टेशनों पर अगले एक सप्ताह के दौरान नियमित यात्री सहायकों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज ने निर्देश दिया है। जिसे सीनियर डीपीओ राजेश कुमार शर्मा व सीनियर डीसीएम अंशू पाण्डेय के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम द्वारा संपादित किया जा रहा है। प्रशासन की इस मुहिम का मान्यता प्राप्त संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया है व हर सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त भी किया गया है। जिस हेतु सीनियर डीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने सभी यूनियन प्रतिनिधियों का आभार भी व्यक्त किया।

error: Content is protected !!