मण्डलायुक्त के पीए की कोरोना से से मौत, 65 नए मरीज मिले

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। कमिश्नर जयंत नार्लिकर के व्यैक्तिक सहायक (पीए) संजय शर्मा की कोरोना से मौत हो गई। उनका इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा था। पीए की पत्नी और बेटी भी संक्रमित है। दोनों बीआरडी में भर्ती हैं। कमिश्नर के पीए की तबियत आठ जुलाई को खराब हुई। नौ जुलाई को उन्होंने कोरोना जांच के लिए नमूना दिया। अगले दिन कोरोना की तस्दीक हो गई। इसके बाद उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड के आईसीयू में शिफ्ट किया गया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट भी दिया। इसके बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे उनकी मौत हो गई। इस बीच मंगलवार को गोरखपुर में 65 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 40 शहरी और 25 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। इस वक्त जिले में कोविड-19 के कुल 579 एक्टिव मरीज हैं जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1207 हो चुकी है। अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मिले संक्रमितों में से 602 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

error: Content is protected !!