मजार की चादर जलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में दो भाई गिरफ्तार

– वारदात को अंजाम देने के लिए अभियुक्तों ने सिर पर पहना था भगवा गमछा

बिजनौर/लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में कई मजार पर तोड़फोड़ कर चादर जलाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। भगवा गमछा बांधकर दो भाईयों ने इस कृत्य को अंजाम देते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का पूरा प्रयास किया गया है। हालांकि पुलिस ने त्वारित कार्रवाई करते हुए दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।

इस संबंध अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि जनपद बिजनौर के अंतर्गत थाना शेरकोट में पुलिस को रविवार शाम पांच बजे सूचना मिली कि दो लोगों ने जलाल शाह की मजार पर तोड़फोड़ की हैं। चादर जलाई है। पुलिस जब वहां पहुंची तो एक और सूचना मिली कि उसी थाना क्षेत्र के भूरे शाह की मजार पर भी तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त कमाल और आदिल को गिरफ्तार किया। ये दोनों सगे भाई है। इन्होंने सिर पर गमछा बांधकर मजार को तोड़ते हुए वहां की चादरें जलाई हैं।

धार्मिक ग्रंथों को क्षति पहुंचाई गई है। जब धर्मगुरुओं के साथ मामले की जांच की गई तो पाया गया कि धार्मिक ग्रंथों को कोई क्षति नहीं पहुंचाई गई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने यह स्वीकारा कि शेरकोट कस्बे में सुबह 11 बजे के करीब कुतुब शाह की मजार पर भी तोड़फोड़ की थी। इनकी पूरी मंशा थी कि कावंड यात्रा के दौरान सांप्रादयिक सौहार्द बिगाड़कर प्रदेश का माहौल खराब किया जाए, लेकिन पुलिस की सतर्कता और लोगों की सूझ-बूझ से उनके इस कृत्य पर पानी फेर दिया है। अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस की ओर से कठोर कार्रवाई की जा रही है।

दीपक

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!