मकान मालकिन ने विधवा किरायेदार को पेड़ में रस्सी से बांधकर बनाया बंधक


हमीरपुर(हि.स.)। हमीरपुर शहर के जेल तालाब मुहाल में रविवार को किराए का मकान न खाली करने पर मकान मालकिन ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर विधवा महिला के साथ मारपीट की और उसे पेड़ से रस्सी के सहारे बांध दिया। इसके बाद विधवा महिला किरायेदार की गृहस्थी का सारा सामान बाहर फेंक दिया गया। 
महिलाओं की इस करतूत को किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिस पर सदर कोतवाली पुलिस हरकत में आयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से बंधी विधवा महिला के हाथों की रस्सी खोली। पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। आज शाम इस घटना को लेकर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। 
सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल तालाब मुहाल निवासी विधवा महिला शोभा निषाद 40 ने बताया कि वह अर्से से मोहल्ले के ही भागीरथ प्रजापति के मकान में किराए का कमरा लेकर रह रही है। उसके कोई संतान नहीं है। बताया कि भैस पाले है। दूध बेचकर अपना गुजरा करती है। बताया कि मकान मालिक के घर की महिलाओं से घर खाली करने को लेकर कई दिन से विवाद चल रहा था। रविवार को विवाद बढ़ने पर महिलाओं ने विधवा महिला को घर से बाल पकड़कर घसीटते हुए रस्सी से बांधकर बंधक बना दिया। और उसकी भैंसों को छोड़ा दिया।
 इतना ही नहीं विधवा की पूरी गृहस्थी कमरे से निकालकर फेंक दी। मगर मोहल्ले का कोई शख्स बीचबचाव को नहीं आया। काफी देर तक पेड़ में बंधे होने पर राहगीरों की नजर पड़ी। जिन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया। जिस पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने विधवा को बंधक मुक्त किया। मौके से पुलिस दो महिलाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। जबकि विधवा महिला अपनी भैंसों को ढूंढने के लिए निकल गई थी। 
कोतवाल विक्रमाजीत सिंह ने बताया कि विधवा की तहरीर पर चार नामजद महिलाओं व तीन चार अज्ञात के खिलाफ एक राय होकर बंधक बनाकर मारपीट कर धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि दो महिलाओं को महिला आरक्षियों की अभिरक्षा में हिरासत में लिया गया है। जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!