Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचेन भवन का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचेन भवन का किया निरीक्षण

वाराणसी (हि.स.)। वाराणसी मंडल के मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को एलटी काॅलेज परिसर में निर्माणाधीन अक्षय पात्र कम्युनिटी किचेन भवन का निरीक्षण किया। दोनों अफसरों ने इस दौरान भोजन पकाने के लिए लगायी जा रही मशीनों के कार्य को भी देखा। अब जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख बच्चों के लिए प्रतिदिन पका हुआ भोजन तैयार करने की व्यवस्था होगी, जिससे स्कूलों में मिड-डे-मील उपलब्ध कराया जाएगा।

कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान कार्य समय से पूरा कराने को कहा। कम्युनिटी किचेन में भोजन तैयार करने के लिए जिलाधिकारी ने कुकिंग गैस के कनेक्शन लेने का निर्देश दिया। इसके अलावा रोटी, चावल, दाल तथा सब्जी सभी कुछ तैयार करने के लिए विद्युत चालित उपकरण लगाए गए हैं। यहां से दोनों अफसर सिगरा स्थित संपूर्णानंद खेल स्टेडियम में पहुंचे और चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। स्टेडियम में आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट सिटी के अंतर्गत निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

श्रीधर

RELATED ARTICLES

Most Popular