Monday, November 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडामंगलवार को गोण्डा में मिले 11 मरीज, विकास भवन सील

मंगलवार को गोण्डा में मिले 11 मरीज, विकास भवन सील

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले में मंगलवार को 11 नए कोरोना मरीज पाए हैं। जिला प्रशासन द्वारा आज शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 11 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 863 हो गई है। इसके साथ ही 13 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है। मंगलवार की पांच बजे तक के आंकड़ों पर आधारित स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 06 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही अब तक 363 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में जिले में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 487 है। जिले से अब तक 27787 व्यक्तियों का नमूना परीक्षण के लिए लिया जा चुका है, जिसमें से 24708 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसमें से 23845 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव है। बुलेटिन के अनुसार, 50 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरी कृपाल स्थित कोविड-19 लेबल वन अस्पताल में वर्तमान में कोई मरीज भर्ती नहीं है। 100 बिस्तरों वाले एससीपीएम मेडिकल कालेज हारीपुर स्थित लेबल वन में 63 मरीज, एससीपीएम हास्पिटल प्रा. लि. लेबल टू में 22 तथा गोण्डा के बाहर विभिन्न अस्पतालों में 47 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 348 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इस बीच मंगलवार को सायंकाल तक प्राप्त रिपोर्टों में 19 कोरोना मरीज मिले हैं। विकास भवन में स्थित दो कार्यालयों के कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद विकास भवन सील कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि दो तक विकास भवन के सभी कार्यालयों को पूरी तरह से सैनिटाइज कराने के बाद खोला जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular