भूमि विवाद में चली गोली, खेत की जोताई कर रहा ट्रैक्टर चालक जख्मी
मीरजापुर(हि.स.)। चुनार थाना क्षेत्र के सीखड़ ब्लाॅक अंतर्गत प्रेमापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में शनिवार की सुबह विवाद हो गया। इस दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया। गोली चलने की घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी चुनार रामानंद राय, कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची।
सीओ चुनार ने बताया कि राजातालाब के जमुनी गांव निवासी अजीत सिंह ने प्रेमापुर गांव में भूमि खरीदी थी। इसे जोतवाने के लिए वह शनिवार की सुबह ट्रैक्टर लेकर प्रेमापुर आया। ट्रैक्टर चालक अशोक (35) ने खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर स्टार्ट किया तो गांव के ही संजय सिंह ने खेत को अपना बताते हुए विरोध किया और खेत जोतने से मना कर दिया। इसके बाद भी चालक ट्रैक्टर से खेत जोतने लगा।
सीओ ने बताया कि संजय ने गुस्से में अपनी लाइसेंसी बंदूक से ट्रैक्टर के पहिये पर फायर किया, लेकिन कारतूस का छर्रा छिटक कर चालक के माथे पर जा लगा। कोतवाल के मुताबिक, चालक की हालत ठीक है। पुलिस मौके पर लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
गिरजा शंकर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310