भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल

संवाददाता

अयोध्या। अंबेडकर नगर जिले में महरूआ थाना क्षेत्र के दुरगूपुर के पास शनिवार को भोर में ट्रक और ट्रैक्टर के आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। मौके पर दोनों चालकों की मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
दुरगूपुर के पास कानपुर से आ रही प्याज लदी ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर में जाकर भिड़ गई। मौके पर ट्रक चालक शिवमोहन (33) निवासी कानपुर और ट्रैक्टर चालक हेमराज उर्फ अंकर( 30) पुत्र जगदीश निवासी घटकना सोनगांव कोतवाली अकबरपुर की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। जबरदस्त भिड़ंत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची महरूआ और अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने वाहनों में फंसे मृतकों के शव और घायलों को जेसीबी की मदद से किसी तरह बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया। वहां से औपचारिकता पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों की हालत नाजुक बताई गई है। अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

error: Content is protected !!