भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

बागपत (हि.स.)। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने हाथरस में दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। 
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हाथरस में दलित लड़की की गैंगरेप के बाद मौत हो गयी है। यह घटना काफी निंदनीय है। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को आरोपियों को फांसी देनी चाहिए ताकि इस तरह की घटना पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधों को भी रोकने की मांग की। उन्होंने अपना मांगपत्र ज्ञापन एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम सौंपकर पूरा करने की मांग की। साथ ही ऐसा नहीं होने पर देशभर में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जिशान हयात, सूरजभान सिंह, संजय सिंह, मनीष, सचिन, हरीश, अजय, धर्मेन्द्र, दीपक, वरूण, राजा, अरमानी, संदीप, शिवम, विशाल, प्रदीप, मधु, गौरव, गौतम, रोहित, ओमवीर, योगेन्द्र, सुरेन्द्र आदि मौजूद रह

error: Content is protected !!